हरदोई में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शहर के एसएनपीजी कॉलेज में पहुंचे थे।अमित शाह ने हरदोई लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत और मिश्रित लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में लोगों से 13 मई को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। अमित शाह ने हरदोई की जनसभा में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन से पहले कहा कि हरदोई मिश्रिख वालों 405 जाना है या नहीं जाना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय, जय श्री राम के जय घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज वह भगवान शिव और नारायण दोनों की धरती पर आए हैं। हरी और दोई दो शब्दों से हरदोई बनता है।अमित शाह ने कहा कि भगवान विष्णु के 10 अवतारों में से नरसिंह और बावन अवतार इसी धरती पर हुए है। भगवान विष्णु को प्रणाम करते हुए हरदोई वालों को प्रणाम करता हूं।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जनप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेई की हरदोई कर्मभूमि रही है।जनसंघ के जमाने से 1962 में दीपक जलाकर जनसंघ को आगे बढ़ने का काम हरदोई ने किया है। अमित शाह ने मिश्रिख के संडीला लड्डू का जिक्र करते हुए कहा कि संडीला का लड्डू बहुत मशहूर है। अमित शाह ने मिश्रिख वालों को आमंत्रित करते हुए कहा कि 6 जून को 400 लड्डू लेकर दिल्ली आएगा क्योंकि 400 कमल खिलने वाले हैं 400 नए सांसदों को लड्डू खिलाना है। अमित शाह ने कहा कि तीन चरण का चुनाव हो चुका है। मैं आज हरदोई में कहकर जाता हूं तीन चरण हमारे नेता नरेंद्र मोदी 190 पर कर चुके हैं चौथा चरण 200 पर करके 400 पर जाने का चरण है। अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों का सुपड़ा साफ होगा। अमित शाह ने राहुल गांधी को राहुल बाबा कहते हुए कहा की उनके द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी मैं आज हरदोई मिश्रिख वालों के सामने कह कर जाता हूं की चुनाव के बाद भारत जोड़ो यात्रा नहीं कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी।यह चुनाव जो है हमारे दोनों प्रत्याशी जयप्रकाश रावत और अशोक रावत के नाम के सामने आप जो कमल के निशान पर बटन दबाओगे वह बटन दबाया हुआ सीधे नरेंद्र मोदी को मिलने वाला है। यह दो कमल खिलाने से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का हमारा सपना पूरा होने वाला है। अमित शाह ने कहा कि आज मैं बताने आया हूं सपा कांग्रेस ममता यह जो सारे एक हुए हैं 12 लाख करोड़ के घोटाले के भ्रष्टाचार किए हुए हैं। मंगलवार को उनके मंत्री के का के घर से 30 करोड़ रूपया पकड़ा गया।कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ पकड़ा जाता है।ममता दीदी के मंत्री के घर से 50 करोड़ कैश पकड़ी जाती है और यह सारे लोग ईडी और सीबीआई कहते रहते हैं। मैं अखिलेश और राहुल बाबा को कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार करोगे तो पकड़े जाओगे और जेल भी जाने कोई नहीं रोक सकता। हरदोई वालों मुझे बताओ जिनके घरों से 30 करोड़ 350 करोड़ 50 करोड़ पकड़ा जाए उसको जेल में डालना चाहिए या नहीं। एक और 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्टाचारी इकट्ठा हुए हैं और दूसरी और 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद 25 पैसे का भी आरोप नहीं है। ऐसे हैं नरेंद्र मोदी। यूपी की जनता को पसंद करना है एक और थोड़ी गर्मियां बढ़ते ही थाईलैंड मलेशिया में छुट्टी लेने वाले राहुल गांधी हैं और दूसरी और 23 साल से एक भी दिन छुट्टी ना लेकर दीपावली के दिन भी सेवा के जवानों के साथ मिठाई खाने वाला नरेंद्र मोदी है।
आतंकियों की सफ़ाई का काम किया है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक और जिनके राज्य में आए दिन चाहे अखिलेश हो चाहे कांग्रेस हो बम धमाके होते थे यह पाकिस्तान से आलिया मालिया जमालिया घुस जाते थे और बम धमाके करते थे और दूसरी और नरेंद्र मोदी है जिसने पूरी और पुलवामा में हमला हुआ तो पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों के सफाई करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।
पाँच साल में की भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक और 70 साल तक रामलाल को टेंट में बैठने वाले सपा बसपा कांग्रेस है तो दूसरी और 5 साल मे केस जीतकर भूमि पूजन करके प्राण प्रतिष्ठा करने वाले नरेंद्र मोदी हैं। अमित शाह ने हरदोई वाले पूछा कि राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था जिस पर क्षेत्र की जनता ने आम में अमित शाह को जवाब दिया।
वोट बैंक की ख़ातिर राम मंदिर नहीं गए
अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अखिलेश भैया डिंपल भाभी राहुल बाबा उनकी बहन सबको भेजा गया था मगर वह नहीं गए क्यों नहीं गए क्योंकि वह अपनी वोट बैंक से डरते हैं।उनके वोट बैंक कौन है मालूम है ना हरदोई वालों वह भले डरे हम नहीं डरते हमने न केवल राम मंदिर बल्कि नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ का गलियारा भी बनाया जिसको औरंगजेब ने तोड़ा था। अमित शाह ने कहा कि सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है और हमारे हर श्रद्धा केंद्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्जीवित करने का काम किया है।