पाली, हरदोई। पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पाली पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना पुलिस ने क्षेत्र के रहतौरा एवं किलकिली गांव निवासी 6 वारंटियों को गिरफ्तार किया और उन्हें कोर्ट में पेश किया। सभी के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहतौरा गांव निवासी अतुल सिंह पुत्र राम सिंह एवं राम सिंह पुत्र बड़े सिंह, किलकिली गांव निवासी अमर सिंह, सेवाराम, मोती और साहब लाल को थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। उपरोक्त सभी के विरुद्ध संबंधित न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। मंगलवार को थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।