शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुरहा में खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। क्षेत्र के ग्राम घुरहा निवासी करुणा शंकर मिश्रा पुत्र विद्या सागर मिश्रा ने बताया वह रविवार को खेत पर पानी लगा रहा था। तभी गांव के चमन पुत्र ब्रह्मवीर मिश्रा ने अपने पिता और अजय उर्फ कल्लू पुत्र राम मुरारी आदि ने उसे गाली गलौज की। गाली देने से मना करने पर विपक्षियों ने उसे मारा पीटा। शोर सुनकर उसे बचाने आए उसके पुत्र अभिषेक को भी मारा पीटा, जिससे वह दोनों घायल हो गए। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।