हरदोई: नगर के सीएनएन डिग्री कॉलेज में आठ मई को प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा कार्यालय में क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की।
क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हरदोई एवं मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील करने जनपद की जनता के बीच आ रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी इस लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने जा रही है। भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हमारी माताएं बहनों को सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में तैतीस प्रतिशत का आरक्षण देकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व कार्य किया।
चुनाव संचालन बैठक में क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष ने रैली को सफल बनाने को प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी साथ ही रैली स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित रहे, लोकसभा प्रभारी दिनेश दुबे, क्षेत्रीय मीडिया प्रबंधन अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, जिला महामंत्री अनुराग मिश्र, ओम वर्मा, सत्येंद्र राजपूत, जिला मंत्री अविनाश पांडे, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, प्रचार मंत्री संदीप दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता, सत्यम शुक्ला, आईटी सेल सौरभ सिंह, सोशल मीडिया प्रद्युम्न आनंद मिश्र