पाली, हरदोई। सवायजपुर थाना क्षेत्र के रूपापुर में एक तेज रफ्तार पिकअप डाला ने ओमनी कार में टक्कर मार दी, जिससे ओमनी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ओमनी कार का चालक इस हादसे में बाल-बाल बच गया।
पाली थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी पंकज सिंह ने बताया कि वह रविवार को ओमनी कार लेकर जैसे ही रूपापुर पहुंचे तभी हुल्लापुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप डाला ने उनकी ओमनी कार में टक्कर मार दी, जिससे ओमनी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है। पंकज सिंह ने यह भी बताया कि दुर्घटना के समय उनके अलावा ओमनी कार में कोई सवार नहीं था। फिलहाल पीड़ित पंकज सिंह ने मामले की सूचना रूपापुर चौकी पुलिस को दी, पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।