Graminsaharalive

Top News

मादक पदार्थ ले जा रहें बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, असलहा बरामद

मादक पदार्थ ले जा रहें बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, असलहा बरामद

जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ निष्कर्षण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी व स्वाट एवम् सर्विलांस टीम द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।1 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है।पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 09 किलो डोडा पोस्ता छिलका व 02 अवैध शस्त्र बरामद किया है।

जनपद में लोकसभा सामान्य चुनाव-2024 के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी व स्वाट के साथ सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में हरदोई-कन्नौज मार्ग पर परसोला बार्डर, थाना बिलग्राम पर मामूर थी, इसी क्रम में बीती रात समय करीब रात्रि 1 बजे थाना क्षेत्र के परसोला बार्डर पर चेकिंग के दौरान कन्नौज की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम को देखकर बॉर्डर बैरियर चेकिंग तोड़कर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से छिबरामऊ थाना बिलग्राम की तरफ भागने का प्रयास करने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा छिबरामऊ की तरफ तैनात पुलिस टीम से सम्पर्क करते हुए उनका पीछा किया गया जहां हरदोई-कन्नौज मार्ग पर छिबरामऊ के निकट बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल मोड़कर ग्राम छिबरामऊ की तरफ जाने वाले लिंक मार्ग पर भागने लगे जहां मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी जहां संयुक्त पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन मकान के निकट बदमाशों को घेर लिया गया बदमाशों द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से पुनः फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश सुरेन्द्र पुत्र शिवचरन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम दरियापुर राजदेवे थाना नखासा जनपद सम्भल को बांए पैर में गोली लगने से घायल होने के उपरांत गिरफ्तार किया गया एवं उसके साथी नरेश उर्फ आजाद पुत्र मुनीराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मराहट थाना शिवला कला बिजनौर को भी मौके पर ही घेराबंदी कर समय करीब रात्रि 01.54 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से कब्जे से 02 अवैध शस्त्र 315 बोर व 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व 09 किलो डोडा पोस्ता छिलका बरामद हुआ हैं। मुठभेड़ के दौरान 02 पुलिसकर्मियों उपनिरीक्षक निशेन्दु तिवारी व कांस्टेबल नितिन को भी चोटें आयी है।घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु सीएचसी बिलग्राम ले जाया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!