हरदोई- जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 13 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए 12 मई 2024 को प्रातः 06 बजे से विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर, शाहाबाद, सदर, गोपामऊ व साण्डी की पोलिंग पार्टियां सीएसएन पीजी कालेज परिसर से तथा विधान सभी क्षेेत्र बिलग्राम-मल्लावां, बालामऊ एवं सण्डीला की पोलिंग पार्टियां आईटीआई परिसर हरदोई से रवाना की जायेगी।मंगला प्रसाद सिंह ने पालिंग पार्टियों की रवानी व्यवस्थाओं में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पार्टी रवानगी की सभी व्यवस्थायें 12 मई 2024 की प्रातः 06 बजे से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें और सभी प्रभारी अधिकारी अपने निर्धारित स्थल पर समय से पहले पहुंच कर पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढ़ग से रवाना करायें।