Graminsaharalive

Top News

विकास खण्ड बावन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

विकास खण्ड बावन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हरदोई- विकास खण्ड बावन के ग्राम पंचायत लोनार मे बूथ संख्या 1, 2, 3 में चुनाव पाठशाला का आयोजन डा० राम प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी बावन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, तथा मतदाता शपथ दिलायी गयी। प्रा० वि० चन्दर्सीपुर के बूथ संख्य 218 व सौरंगपुर के बूथ संख्या 219, पर चुनाव पाठशाला का आयोजन करते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। चुनाव पाठशाला में उपस्थित मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाये विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी, तथा उपस्थित मतदाताओं द्वारा प्रातः सपरिवार वोट डाले जाने का आश्वासन दिया गया, ग्रामवासी/मतदाताओं द्वारा अवगत कराया गया कि वह शत-प्रतिशत वोट हेतु जागरूक कर रहें है। उपस्थित बी०एल०ओ० अध्यापक व बच्चों को अपने अभिभावकों को सपरिवार अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया। बाइक व कार के स्टीकर तथा कलेण्डर का वितरण भी ग्रामवासियों को किया गया। ग्राम पंचायत सहिजना के बूथ संख्या 217, चन्दर्सीपर के बूथ संख्या 218 व सौरंगपुर के बूथ सख्या 219 तथा लोनार के बूथ संख्या 1, 2, 3 का निरीक्षण किया गया, तथा और सफाई किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त सचिवों/अध्यापकों द्वारा बाजपुर नकटौरा के बूथ संख्या 195, 196 तथा अनंगबेहटा के बूथ सख्या 293, 294, 295 बम्हनापुर के बूथ संख्या 270 में मतदाता शपथ दिलायी गयी, तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ० राम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बावन, अध्यापक, बी०एल०ओ० एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित रचित पंक्तियां भी सबको सुनायी गयीं। हमको है निज देश पे गौरव, हमको है खुद पे अभिमान, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!