हरदोई के पिहानी क्षेत्र अंतर्गत जहानीखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े बालक को रौंदते हुए कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत सड़क किनारे खड़े बालक की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार पिहानी क्षेत्र के सरैया गांव के पास अचानक बेकाबू हो गयी और सड़क किनारे खड़े 14 वर्षीय बालक जमन पुत्र शोहबत हुसैन निवासी सरैया पिहानी को रौंदते हुए कंटेनर से टकरा गई। हादसे में जमन व कार चालक अंशुमान अवस्थी निवासी वार्ड एक नगर पंचायत इटौंजा की मौत हो गई।
कार में बैठी चालक की माँ नीलम अवस्थी पत्नी ज्ञान प्रकाश अवस्थी बुरी तरह घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को शाहजहाँपुर अस्पताल भेजा है।
मृतक बालक जमन अपने पिता की कार धुलाई मशीन पर उन्हें बुलाने आया था। कार सवार मां बेटे इंटोजा लखनउ से शाहजहाँपुर में शादी में शामिल होने जा रहे थे।