जनपद हरदोई के विद्युत उपकेंद्र पाली पर क्षमता वृद्धि का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसके चलते शनिवार सुबह से विद्युत आपूर्ति बंद है। पाली कस्बा सहित सभी पांच फीडरों के करीब 200 गांवों के उपभोक्ता जल्द बिजली सप्लाई शुरू होने के इंतजार में हैं, लेकिन सभी क्षेत्रीय उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। विद्युत आपूर्ति रविवार सुबह तक बहाल होने की उम्मीद है। कार्य शुरू होने पर जेई संतोष कुमार ने रात 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की बात कही थी, लेकिन अब ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है।
बताते चलें कि रिवैंप योजना अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र पाली अंतर्गत आने वाले कस्बा और गांवों में प्रथम चरण में जर्जर विद्युत लाइन और पोल को बदला गया, अब उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि को लेकर 5 एमवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। विद्युत कर्मचारी तेजी से कार्य कर रहे हैं, शाहाबाद डिवीजन के उपखण्ड अधिकारी की देखरेख में कार्य प्रगति पर है। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति रविवार सुबह तक मिल पाएगी। शनिवार सुबह से बंद आपूर्ति शुरू होने की आस लगाए बैठे उपभोक्ताओं को रविवार सुबह तक आपूर्ति बहाल होने का इंतजार करना होगा।