Graminsaharalive

Top News

युवक को पाली पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

युवक को पाली पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जनपद हरदोई के पाली थाना पुलिस ने निजामपुर निवासी एक युवक को भरखनी नहर मार्ग से नाजायज तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

पाली थाने के उपनिरीक्षक राम अवतार हमराह उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्रा, कांस्टेबल दिलीप कुमार के साथ शनिवार को देखभाल क्षेत्र व तलाश वारंटी में थाने से रवाना होकर निजामपुर चौराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भरखनी नहर मार्ग पर शुक्ला ब्रिक फील्ड के पास एक युवक नाजायज तमंचा और कारतूस के साथ खड़ा है‌। उपरोक्त पुलिसकर्मियों ने अबिलंब मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए संदिग्ध को पकड़ लिया। जामा तलाशी में उसके पास से एक नाजायज तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम अतीक पुत्र रफीक खां निवासी ग्राम निजामपुर थाना पाली बताया। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि आरोपी अतीक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ज्ञात होगी उपरोक्त अतीक ने बीते कुछ दिन पूर्व निजामपुर स्थित गौशाला में अपने दोस्त के साथ शराब पार्टी करने के बाद फायरिंग की थी। घटना पर स्थानीय पुलिस द्वारा पर्दा डाल दिया गया था और महज गाली गलौज और धमकी में ही अभियोग पंजीकृत किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!