हरदोई के कस्बा बावन में हरदोई लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद जय प्रकाश के पक्ष में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।
लोकसभा संयोजक अविनाश मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के पेंच कसते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एक एक वोट पर ध्यान दें।मतदान के दिन एक भी वोट छूटने न पाए वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विपिन सिंह ने कहा कि मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाएं।एक एक वोट को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए जागरूक करें तभी 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा।नुक्कड़ सभा के आयोजक शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना ने सभी को भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित ने किया ।
इस मौके पर बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण प्रमोद शुक्ला पिंटू, सुनील मिश्रा, सत्येंद्र दीक्षित, राजेश द्विवेदी पिंटू, दुर्गा दत्त मिश्रा, श्याम पाल, सतीश शुक्ला, उमाकांत पाठक, राजा बक्स यादव, आकाश कश्यप, विकास कश्यप, बद्री यादव, राजेंद्र कश्यप, संदीप शुक्ला, योगेश शुक्ला, शीलू मिश्रा, प्रेमपाल रामपाल, गुड्डू कश्यप दिनेश कश्यप, नरेश यादव, दिनेश शर्मा गंगासागर दीक्षित निलेश दीक्षित अंकित यादव अभिनेश यादव प्रवीण मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।