Graminsaharalive

Top News

बीडीओ सुरसा ने मतदान के लिए प्रेरित

बीडीओ सुरसा ने मतदान के लिए प्रेरित

आज खण्ड विकास अधिकारी सुरसा सुशील कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत – खजुरहरा के मजरे सथरी के बूथ संख्या – 150 151, खजुरहरा के बूथ संख्या – 141, 142, 143, 146, 147, 148, व 149, ग्राम पंचायत सथरा के बूथ संख्या – 124, 125, का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में पाई गई कमियों को सम्बधित सचिव को 02 दिवस में दूर कराने हेतु निर्देशित किया । इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत – हरदोई देहात के कन्हईपुरवा, बक्तावरपुरवा, धन्नूपुरवा, महिला आई०टी०आई०, हरदोई एवं कृषि प्रसार भवन, हरदोई, ग्राम पंचायत – सरसैया ग्राम पंचायत – हडहा, ग्राम पंचायत – सथरा ग्राम पंचायत – बहलोली, ग्राम पंचायत- मतुआ, ग्राम पंचायत- लालपापुर ग्राम पंचायत मालीपुर, ग्राम पंचायत ओदरा नेवलिया में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओ को जागरूक करने हेतु मतदाता पोस्टर, बाइक स्टीकर, पम्पलेट आदि का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर उपस्थित जनसमुदाय / मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एवं मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गई, जिसमें ग्राम प्रधान ग्रामवासी शिक्षक / शिक्षिकायें पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, सचिव एवं विद्यालयों के छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!