पाली, हरदोई। हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र में खैरापुर गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि शनिवार तड़के थाना क्षेत्र के खैरापुर गांव निवासी राम प्रताप पुत्र प्यारेलाल रैदास ने सूचना दी की उसके बड़े भाई रविंद्र उम्र 40 वर्ष में सुबह 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाने के अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उप निरीक्षक रमेश चंद्र, मृत्युंजय प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छप्पर में रस्सी के सहारे फंदे से लटक रहे रविंद्र के शव को उतार कर कब्जे में ले लिया। बताया गया कि मृतक के दो लड़की तथा एक लड़का है, पत्नी की दो वर्ष पूर्व बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। मृतक दिल्ली में मजदूरी करता था, एक सप्ताह पूर्व घर आया था तथा शराब पीने का आदि भी था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की है और शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी चल रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।