हरदोई व मिश्रिख लोकसभा के प्रेक्षकगणों द्वारा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह के साथ एमसीएमसी कक्ष, कंट्रोल रूम, सिंगल विंडो कक्ष का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों को बताया कि एमसीएमसी कक्ष में 24 घंटे राजनीतिक विज्ञापनों व पेड न्यूज की इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया में निगरानी की जा रही है। उन्होंने कंट्रोल रूम पहुंचकर शिकायतों की जानकारी ली। सिंगल विंडो कक्ष में वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर की साज सज्जा की उन्होंने सराहना की।