हरदोई- असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण व प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पचदेवरा पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री में कुल 05 तमंचे, 02 अर्धनिर्मित तमंचे, 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण को बरामद कर 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।थाना पचदेवरा पुलिस टीम थाना क्षेत्रांतर्गत अनंगपुर चौराहे के निकट संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में मामूर थी तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मडैया के उत्तर दिशा के पास स्थित तालाब के किनारे बनी झोपडी में दो व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त पर दर्ज है पूर्व में भी अभियोग
पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम वसीम उर्फ नन्हू पुत्र रफीक निवासी ग्राम मडैया मजरा विल्सर हिलन थाना पचदेवरा हरदोई व दिन्ने पुत्र लज्जेराम निवासी ग्राम नरभा थाना पचदेवरा हरदोई बताया एवं मौके से 05 अदद तमंचे 12 बोर, 02 अदद तमंचे अर्द्धनिर्मित 12 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये । पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को उनके जुर्म व धाराओं से अवगत कराते गिरफ्तार किया गया।बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पचदेवरा पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तों वसीम उर्फ नन्हु व दिन्ने से बरामद अवैध शस्त्रों व उपकरणों के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे तमंचे बनाकर उचित दामों पर बेचकर धन अर्जित कर अपना
जीवन यापन करते हैं।नन्हू पुत्र रफ़ीक पर पूर्व में भी आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया।