हरदोई।खेतो पर काम कर रही एक महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गयी।महिला के शोर मचाने पर आसपास खेतो में काम कर रहे लोगो के ललकारने पर सुअर मौके से भाग गया तथा घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के नाऊपुरवा मजरा दयालपुर गांव निवासी रामप्रवेश की पत्नी रामवती शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने खेत पर गेहूं की फसल काट रही थी।उसी समय अचानक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गयी।महिला के शोर मचाने पर आसपास खेतो में काम कर रहे लोगो ने शोर शराबा करते हुए जंगली सुअर को ललकारते हुए महिला को किसी तरह छुड़ाया।घायल महिला को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गए जहां से उपचार के बाद उसको घर भेज दिया गया।उसके गले पर चोट लगी हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सुअर द्वारा कई लोगों पर पूर्व में भी हमला किया जा चुका है।