ज्ञानस्थली इंटर कालेज के कक्षा 10 के छात्रों ने मारी बाजी
हरदोई। शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया। परीक्षा का परिणाम देखकर सफल परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से चमक उठे।ज्ञान स्थली इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र शोभित पुत्र प्रदीप कुमार ने 94 प्रतिशत व वाशू पुत्र मुकेश कुमार ने 94 .66 प्रतिशत अंक पाकर अपने स्कूल व गुरुजनों को गौरांवित किया है।हरपालपुर कस्बे के ज्ञान स्थली इंटर कालेज के प्रबंधक तेजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि हाई स्कूल के छात्र वाशू ने 600 अंकों की परीक्षा में 568 अंक व शोभित ने 564 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से बंच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए कालेज के उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है।