हरदोई। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मेहंदी लगाकर जागरूकता का संदेश दिया है।
शुक्रवार को भरावन ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहेरिया में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। शगुन,आस्था,नेहा तिवारी, रामवरन,श्रद्धा,सारिका समेत तमाम बच्चो ने हाथों पर मेहंदी लगाकर विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जगाई और लोगों से मतदान करने की अपील की। छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों पर लिखे गए स्लोगनों में मुख्य रूप से हमारा मतदान लोकतंत्र की जान, मेरा वोट मेरा अधिकार है, आदि शामिल रहा प्रधानाध्यापिका डॉ नूपुर मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को हर्षोल्लास के साथ अपने मत की ताकत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि कैसे एक वोट की ताकत से हम अपने देश की तस्वीर बदल सकते हैं। साथ ही उन्होंने अपील की कि जो युवा मतदाता 18 वर्ष के हो चुके हैं वें सभी युवा, मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सम्मिलित करवाएं, जिससे वे भविष्य में अपने मत का उपयोग कर सकें और देश की तस्वीर बदलने में योगदान दें। साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की। सहायक अध्यापिका अर्शिता ने भी मतदाता जागरूकता मेहंदी अभियान में सहयोग किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।