हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला से अधेड़ व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकास में आया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बृहस्पतिवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि बुधवार रात 12 बजे गांव निवासी परमानन्द भुर्जी उसके घर में घुस आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके पति की आवाज सुनकर आरोपी भाग गया। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर धारा 452 और 376 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और महिला का मेडिकल परीक्षा कराया जाएगा।