हरदोई- होली के बाद से लगातार ट्रेनों में यात्रियों संख्या बढ़ती जा रही है। अप्रैल में होने वाले अवकाश को लेकर यात्रियों ने पूर्व में ही घूमने फिरने का प्लान बनाया था। जिसको लेकर रेल यात्री लगभग तीन से चार महीने पहले ही ट्रेन में आरक्षण कर लेते हैं।ऐसे में 15 से 30 दिन बाद यात्रा करने वालों को ट्रेन में लंबी-लंबी वेटिंग टिकट का सामना करना पड़ता है। अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रही है। स्लीपर से लेकर थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनामी और सेकंड एसी तक में यात्री वेटिंग टिकट ले रहे हैं।तत्काल में भी यात्रियों को बड़ी ज़दो जहद के बाद कंफर्म बर्थ मिल पा रही है। लगातार यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में एक अतिरिक्त कोच को लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं जिससे कि यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। हालांकि यह यात्रियों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर होगा। भारतीय रेल यात्रियों की लाइफ लाइन कही गई है।
ट्रेनो का हो ठहराव या चले क्लोन ट्रेन
हरदोई से दिल्ली अयोध्या देहरादून अमृतसर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों के सामने वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने का ही विकल्प बचा है जबकि ऑनलाइन टिकट लेने वाले यात्रियों को यह भी अधिकार नहीं होता है।लगातार यात्री रेल प्रशासन से अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव या क्लोन ट्रेनों के संचालन की मांग रेल प्रशासन से करते आ रहे हैं। हरदोई में भी रेल यात्री कई ट्रेनों के ठहराव की मांग रेल प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन रेल प्रशासन ने इस बाबत को ध्यान नहीं दिया है। हां रेल प्रशासन ने यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए 14207 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में एक स्लीपर का कोच लगाने के निर्देश दिए हैं। यह स्लीपर कोच 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगाया जाएगा वहीं डाउन में 14208 दिल्ली से मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा यह कोच 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लगाया जाएगा।इसी प्रकार अमृतसर से चलकर दिल्ली के रास्ते सहरसा जाने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस में यात्रियों की समस्या को देखते हुए एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच को लगाया जाएगा। यह कोच 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगाया जाएगा।अप में 12203 सहरसा से चलकर वाया दिल्ली के रास्ते अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच को लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।रेल प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि एक-एक अतिरिक्त कोच दोनों ट्रेनों में लगने से यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।