रिपोर्ट: शोभित मिश्र
हरदोई जिले के पाली थाने में एक महिला ने जनपद शाहजहांपुर निवासी अपने पति समेत 6 ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसका विवाह जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हुआ था। शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पाली थाना क्षेत्र के गुजीदेई गांव निवासी विशुन स्वरूप की पुत्री शिवानी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 10 मई 2019 को सुमित पुत्र गिरजा शंकर निवासी ग्राम कुतनूपुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद वह कई बार ससुराल जाकर रही, इस दौरान उससे ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल की मंगाई की। मोटरसाइकिल न मिलने पर पति सुमित समेत सभी ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। उसके एक बेटा भी है, जो उसके पास रह रहा है। बीती 5 अप्रैल को पति सुमित, सास सरोजिनी, विपिन, सचिन, अभिषेक के अलावा बहनोई सुमित पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम सरैया थाना मिर्जापुर ने मिलकर उसको मारा पीटा और गाली गलौज किया। इसके बाद उसे पिता के घर ग्राम गुजीदेई में मारपीट कर छोड़ गए। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।