हरदोई।कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव खौदा खेडा गांव में दीवाल में सेंध लगाकर 50 हजार की नकदी सहित ढाई लाख के जेवर अज्ञात चोर पार कर ले गये।
गांव के रहने वाले देवीदीन ने बताया कि वह घर के बाहर सोया था पुत्र घर पर नही थी पुत्र बधू व पत्नी कमरे के बाहर टीन शेड के नीचे बच्चों के साथ सोए थे।रात्रि ग्यारह बजे तक जागता रहा उसके बाद सो गया सुबह घर के लोग जागे और कमरे का ताला खोला तो सारा सामान विखरा पड़ा था।बताया कि करीब दो फिट चौड़ी पक्की दीवाल में सेंध लगी थी और गांव से बाहर पर्स व झोले आदि पड़े मिले।
यह भी बताया कि धान बेंचकर मकान बनवाने के लिए पचास हजार रुपये रखे थे अगले दिन भट्ठे पर जमा करना था।उसकी दो पुत्र बधुवों व पत्नी के सोने व चांदी के जेवर लगभग ढाई लाख रुपये के होंगे अज्ञात चोर उठा चुरा ले गए।सुबह डायल 112 व थाने की पुलिस ने मौके पर आकर पड़ताल की लेकिन मुकदमे की नकल नही दी गयी।मामले को लेकर एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।