हरदोई- एक कहावत है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। यह कहावत चरितार्थ होती नजर आई है। हरदोई में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाला युवक का सपना साकार हो गया है। बाबा नीम करौली का भक्त आज ₹1 लगाकर करोड़पति बन गया है। इसकी जानकारी जैसे ही जनपद में लोगों को लगी लोगों का करोड़पति बने व्यक्ति के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। हर कोई करोड़पति बने शख्स के साथ फोटो खिंचवाना चाह रहा था।जैसे ही जानकारी रिश्तेदारों को लगी सुबह से ही रिश्तेदारों की क़तार करोड़पति बने शख़्स के घर पर लग गई। हर कोई माला पहनाकर बधाई देता हुआ नजर आया।
दरअसल यह चमत्कार हुआ कैसे अब हम आपको बताते हैं।इस समय देश में क्रिकेट का जुनून युवाओं के सर पर चढ़कर बोल रहा है।आईपीएल चल रहा है ऐसे में कई ऑनलाइन गेमिंग एप भी आईपीएल में रुपए लगाकर लोगों को करोड़पति बनने के सपने दिखाती हैं यही सपना हरदोई के रहने वाले राजकुमार का पूरा हुआ है। राजकुमार हरदोई के बाबा मंदिर चौहान थोक के रहने वाले हैं। बिलग्राम चुंगी पर एक कंपनी में कुछ हजारों की नौकरी करते थे उनके साथ उनके कई दोस्त भी उसी कंपनी में थे उसी में से किसी एक दोस्त ने उनके मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग एप में ₹1 लगा दिया बस इसी एक रुपए में राजकुमार को करोड़पति बना दिया। दोपहर को राजकुमार के मोबाइल पर संदेश आया जिसमें बताया गया कि आप ऑनलाइन गेमिंग एप में प्रथम स्थान पर आए हैं। ऐसे में आपको तीन करोड रुपए आपके खाते में स्थानांतरित किए गए हैं।हालांकि 3 करोड़ में से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टैक्स काटकर 2 करोड़ 10 लाख रुपए राजकुमार के खाते में ऑनलाइन गेमिंग एप द्वारा स्थानांतरित किए गए। जैसे ही इस बात की जानकारी क्षेत्र में लगी लोग राजकुमार को बधाई देने के लिए उसके घर पर पहुंचने लगे।