हरदोई।मंगलवार दोपहर 2 बजे कोतवाली देहात क्षेत्र में पिहानी चुंगी पर 5 रुपये के लिए दुकानदार रमाशंकर ने साहबान के पेट में चाकू घोपा दिया। घायल को लखनऊ रेफर किया गया है।
पिहानी कोतवाली के महिलरा गांव निवासी 24 वर्षीय साहबान पुत्र फज़ले ट्रक पर कंडक्टर है। मंगलवार को शाहजहांपुर रोड पर पिहानी चुंगी के पास एक वर्कशॉप में उसके ट्रक की सर्विस हो रही थी।उसी बीच साहबान वर्कशॉप के सामने रमाशंकर की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने पहुंचा, दुकानदार रमाशंकर ने उसे बाज़ार से पांच रुपये ज्यादा दाम की कोल्ड ड्रिंक बताई। उसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान रामशंकर ने साहबान को पकड़ कर पीटा और फिर रामशंकर ने साहबान के पेट में चाकू घोंप दिया। हमले में उसकी आंतें पेट से बाहर आ गई। उसकी ऐसी हालत देख कर वहां हड़कंप मच गया।इसका पता होते ही पुलिस पहुंच गई। उसने रामशंकर और बेटे आदित्य को पकड़ लिया,जबकि उसके दो मददगार वहां से भाग गए। साहबान को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।