हरदोई। बार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला जज राजकुमार सिंह एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक न्यायाधीश उपस्थित रहे।
जिला जज राजकुमार सिंह ने इस अवसर पर अपने संक्षिप्त सम्बोधन में सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णदत्त शुक्ला एवं महामंत्री महेंद्र सिंह ने सभी आगन्तुकों के स्वागत के साथ आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व इस अवसर पर आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में जँहा एक ओर विभिन्न कलाकारों ने होली गीत प्रस्तुत किये वँहा राधाकृष्ण झाँकी एवं नृत्यमयी प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।