हरदोई। गश्त के दौरान पुलिस ने लखनऊ रोड बहलोली को जाने वाली सड़क से चोरी के गेंहू के साथ तीन चोरों को दबोच लिया। उन्हे बुधवार की रात एसपी केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देश एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार और सीओ सिटी अंकित मिश्रा के नेतृत्व मे हो रही गश्त के दौरान दबोचा गया।
बताया गया है कि बुधवार की रात एएसपी पूर्वी और सीओ सिटी के नेतृत्व में लखनऊ रोड पर गश्त हो रही थी। उसी बीच पर पता चला कि बहलोली को जाने वाले रास्ते पर एक दुकान के पास में तीन संदिग्ध लोग खड़े है। इस पर एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय,एसआई राधेश्याम,हेड कांस्टेबिल जुनैद खां और कांस्टेबिल भगत बताए हुए ठिकाने पर पहुंचे और बहलोली निवासी रामेश्वर व प्रदीप के अलावा एक बाल अपचारी को दबोचा,तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किया 45 किलो गेंहू बरामद किया गया।