हरदोई के माधौगंज विकास खण्ड क्षेत्र की ग्रामसभा पिपरावां में चल रही साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद्भागवत राम कथा के चौथे दिन शुक्रवार को कथा व्यास पं कुलदीप तिवारी सहयोगी व्यास आचार्य राजकमल द्विवेदी ने दैनिक पूजन कर कथा प्रारम्भ की श्री तिवारी ने चौपाई जिन्ह कें कपट दंभ नहिं माया ,तिन्ह कें ह्रदय बसहु रघुराया,का गुणगान कर बताया कि जिन पर राम की कृपा होती है, उन्हें कोई सांसारिक दुःख छू तक नहीं सकता। परमात्मा जिस पर कृपा करते है उस पर तो सभी की कृपा अपने आप होने लगती है।परिक्षित कमलेश अर्कवंशी, रामसिंह, राकेश, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, रितिक,कमल किशोर, अनमोल, आदि ग्रामीण मौके मौजूद रहे हैं।