हरदोई के माधौगंज विकास खंड की ग्रामसभा भिठाई में नवनिर्मित जय महाकाल मन्दिर में महाकाल की प्रतिमा वैदिक रीति से पूजन अर्चन करके स्थापित की गई। नरेन्द्र कुमार ने अपनी महाकाल के प्रति दृढ़ आस्था भक्ति भावना के चलते जय महाकाल सेवा समिति गठित कर सभी के सहयोग से महाकाल मंदिर निर्माण किया।
बुधवार को महाकाल की स्थापना के निमित्त भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल भक्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पारस्परिक प्रेम एकता और भाईचारे का संदेश दिया। शोभायात्रा महाकाल मंदिर भिठाई से काजीपुर फरहतनगर मल्लावां चौराहा होते हुए सुनासीर नाथ मन्दिर पहुंची जहां पूजन अर्चन के बाद महाकाल मन्दिर भिठाई वापस लौटी जहां वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ पूजन अर्चन के उपरान्त नवनिर्मित मंदिर में महाकाल की प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान भक्तों ने जय महाकाल के गगनभेदी नारे लगाते हुए डीजे की धुन पर जमकर खूब ठुमके लगाए। रात्रिकालीन भजन संध्या में मण्डल अध्यक्ष शिवराज सिंह बाबा, विवेक कुमार पटेल सेखवापुर,रामलखन प्रधान कंथरी ,संजय कुमार फौजी, डा० राजेश कुमार, संगीत कुमार, निशान्त , सत्येन्द्र, विमलेश, अनुभव , विमल, नवीन,अनिल, अवधेश, विनय,श्यामजी, आशीष कुमार आदि तमाम सम्मानित पुरुष, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। महाकाल सेवा समिति के सहयोग से गुरुवार को विशाल भणडारे का आयोजन किया गया गया। समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पटेल ने सभी ग्रामवासियों के द्वारा किए गए अपेक्षित सहयोगों प्रति कृतज्ञता प्रकट की।