हरदोई। नेहरू युवा केंद्र की तरफ से जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार एपीएस डिग्री कॉलेज बिलग्राम में 9 मार्च को नारी फिटनेस दिवस के रुप में बनाया गया जिसमें डाभा गांव सभी बालिकाओं ने 200 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि डा. केशनपाल राठौर जिला पंचायत सदस्य ने प्रतिभागियों से परिचय कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया की हमारी युवा पीढ़ी ही हमारे देश भविष्य है तथा महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अपनेश राजपुत ने एक नारी की शक्ती क्या है एक नारी ठान ले तो क्या नहीं कर सकती है इस विषय पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्तिथ कर्मठ भाजपा नेत्री एवम शुभ अल्ट्रासाउंड संचालिका दीपा विश्वास ने विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और शुभ अल्ट्रासाउंड की तरफ से प्रत्येक प्रतिभागी को सॉल उड़ाकर सम्मानित किया और कहा की आप सभी बालिकाएं जिस किसी भी क्षेत्र में रूचि रखती हो उस क्षेत्र में काम करें आगे बड़े मैं हम आप सभी का हर यथा संभव मदद सहयोग करती रहूंगा इस अवसर सुधांशु कश्यप ने नेहरू युवा केंद्र 14 से 29 वर्ष के युवाओं के बीच कार्य करता है जो युवाओं के अंदर प्रतिभा है उसका प्रदर्शन करने का मंच देता है चाहें वह खेल कुद प्रतियोगिता हो या डांस प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता हो युवा संवाद कार्यक्रम हो समय समय पर ऐसे विभन्न कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र कराता रहता है। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक ज्ञानेंद्र जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव कुशवाहा जी, अजीत कुशवाहा जी, राजन कुशवाहा, व अन्य युवा साथी उपस्तिथ रहे।