हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डेढ़ दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं परंतु पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात चोरों ने अपने पति का इलाज कराने के लिए हरदोई अस्पताल गई एक महिला के मकान का ताला तोड़कर लगभग तीन के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब किराएदार महिला अपने घर पहुंची तो सब कुछ देखकर दंग रह गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक में राम प्रकाश शुक्ला के मकान में पूनम देवी पत्नी राम प्रकाश निवासी गोटिया कैमी किराए पर रहती हैं। पति की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से पूनम अपने पति को रानी साहिबा हॉस्पिटल हरदोई ले गई, जहां डॉक्टरों ने पति को देखने के बाद एक दिन के लिए भर्ती कर लिया। घर पर पूनम का चौदह वर्षीय बेटा अकेले था। पति के भर्ती हो जाने के बाद पूनम ने अपने बेटे को अल्लाहपुर रिश्तेदारी में भेज दिया। बेटा दरवाजे में ताला डाल कर गया था। सुबह पूनम ने बेटे को फोन किया कि घर जाकर वह दूध गर्म कर ले। जब पूनम का बेटा दरवाजे पर आया तो दरवाजा टूटा देखकर दंग रह गया, तुरंत उसने अपनी मां पूनम को फोन किया। पूनम पति को लेकर आई तो सब कुछ बिखरा पड़ा था। पूनम के अनुसार कर 20,000 की नकदी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी झुमकी, तीन जोड़ी पायल, एक जोड़ी सोने की अंगूठी चोर ले गए जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपये है। पूनम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर पुलिस पूनम के घर पहुंची और मौका मुआयना किया। पूनम ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।