शाहाबाद हरदोई। कोर्ट के आदेश पर घटना के 6 माह बाद पिता पुत्र पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
क्षेत्र के ग्राम वासित नगर निवासी मुन्नी देवी पत्नी रामकुमार दीक्षित ने बताया उसका पुत्र अरविंद कुछ कम दिमाग का था।थाना पछडेवरा के मंझा निवासी भगत उर्फ जुग्गा पहलवान झाड़ फूंक का कार्य करते हैं।उसने पुत्र के इलाज के लिए धीरे धीरे उससे दो लाख रुपया ले लिए।इलाज के बाद उसका पुत्र ठीक हो गया तो विपक्षी उससे दस हजार रुपया और एक दुकान की मांग करने लगे।वो गरीबी का हवाला देकर मनुहार करती रही।इसी बीच इलाज करने के बहाने विपक्षी व उसका पुत्र कमलेश 5 जुलाई को उसके घर आए और उसके पुत्र को अपने साथ ले गए।जब रात तक उसका पुत्र वापस नहीं आया तो उसने विपक्षी को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया गया।6 जुलाई को उसके पुत्र का शव नदी में पाया गया।विपक्षियों के साथ उसके पुत्र को नदी के किनारे देखा गया उसके दूसरे पुत्र मनोज ने भी देखा।पुलिस ने मंदबुद्धि पुत्र दिखाकर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।उसके बार बार जाने पर भी उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।तो उसने न्यायालय की शरण ली।प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।