रिपोर्ट: सैफ अली
हरदोई के नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 40 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए हर्षोल्लास के साथ रवाना हुआ। यात्रा से पहले सभी श्रद्धालु बाबा मंशनाथ मंदिर में एकत्रित हुए, जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति भरे माहौल में उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। इसके बाद, श्रद्धालुओं को बस के माध्यम से हरदोई रेलवे स्टेशन तक विदाई दी गई, जहां से वे ट्रेन द्वारा जम्मू के लिए रवाना हुए। यह जत्था जम्मू से बस के जरिए पवित्र अमरनाथ धाम की ओर बढ़ेगा और 10 दिन की इस आध्यात्मिक यात्रा को पूर्ण कर वापस लौटेगा। यात्रियों में लल्ला गुप्ता, अखिलेन्द्र यादव, सजल गुप्ता, मनोज सोनी, सुनील शुक्ला, दिनेश गुप्ता सहित 40 श्रद्धालु शामिल हैं, जो बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए उत्साहित हैं।
नगर के सैकड़ों लोगों ने इस अवसर पर उत्साह दिखाया। अचल गुप्ता, अंकुर प्रजापति, पप्पी शुक्ला, नमो नारायण, रवि यादव और अन्य ने श्रद्धालुओं को फूल-मालाएं पहनाकर और शुभकामनाएं देकर विदाई दी। यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक महत्व रखती है, बल्कि बिलग्राम के लोगों की एकता और भक्ति को भी दर्शाती है। सभी श्रद्धालुओं के सुरक्षित और आनंदमय यात्रा की कामना की जा रही है।