Graminsaharalive

Top News

हरदोई

उत्तर भारत में अभी ठंड पूरी तरह से आई भी नहीं है और ट्रेनों की लेट लतीफी काफी हद तक बढ़ गई है।आलम यह है कि रात में आने वाली ट्रेन एक दिन बाद रात में पहुंच रही है। पश्चिम में कोहरे का असर ट्रेनों के संचालक पर देखने को मिल रहा है हालांकि इनमें से कई ट्रेनें ऐसी हैं जो पहले से ही घंटों की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही थी। लगातार रेलवे ट्रैक पर रेल प्रशासन द्वारा कराए जाने वाला कार्य भी ट्रेनों के संचालक पर असर डाल रहें है। हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही है वहीं यात्रियों को राहत देने के लिए चलाई गई क्लोन और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से घंटे की देरी से संचालित हो रही है। ट्रेनों के लेट चलने से दैनिक यात्रियों के साथ आम रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों की मांग है कि ट्रेनों के संचालन को समय से चलाया जाए जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।

हरदोई पहुंचने वाली इन ट्रेनों पर पड़ा असर

रेल प्रशासन द्वारा लगातार नई तकनीकियों का प्रयोग किया जा रहा है वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है वहीं अब तक रेल प्रशासन ट्रेनों को समय से चलाने के लिए कोई भी तकनीकी नहीं ला पाया है।कोहरे को लेकर प्रतिवर्ष रेल प्रशासन ट्रेनों को 3 माह के लिए निरस्त कर देता है जबकि दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटे की देरी से संचालित होती हैं।हरदोई से होकर जाने वाली 15127 बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 17 नवंबर को रात 10:00 बजे हरदोई पहुंचनी थी जो कि अपने निर्धारित समय से 19 घंटा 6 मिनट की देरी से 18 नवंबर को हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की संभावना थी।18 नवंबर को हरदोई पहुंचने वाली ट्रेनों में 15128 नई दिल्ली बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम के 7:06 मिनट से 12 घंटे 2 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की संभावना थी, आनंद विहार से चलकर मुजफ्फरपुर जंक्शन जाने वाली 05284 क्लोन स्पेशल अपने निर्धारित समय दोपहर के 1:09 मिनट से 7 घंटे 23 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की संभावना थी , 15910 लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 3:05 मिनट से 2 घंटा 50 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की संभावना थी, 13152 जम्मूतवी से चलकर कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 2:18 मिनट से 1 घंटा 15 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, 13010 योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:15 मिनट से 1 घंटा 48 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।ट्रेनों के घंटों की देरी से पहुंचने पर रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेल यात्री सहयोग केंद्र के चक्कर काटते नजर आ रहें है।

Related Articles

error: Content is protected !!