हरदोई।सन् 1857 क्रांति की प्रणेता वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती के उपलक्ष्य में गत् वर्षों की भाँति इस बार भी विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया।बाइक रैली धीरपुर चौराहा से ग्राम जुगापुरवा, पलिया, बढ़ैयनपुरवा, कठेठा, ईशेपुर, दिउसीपुर से अवंती नगर चौराहा, हरपालपुर, लमकन, ढिगासर, रामपुर, अन्ना होते हुएधीरपुर चौराहा पर समाप्त हुई ।रैली के आयोजन में लोधी समाज सहित सभी समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं ने भाग लिया।रैली कार्यक्रम में साण्डी ब्लॉक प्रमुख अनिल राजपूत व सुरेन्द्र सिंह लोधी एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष- राष्ट्रीय लोधी महासभा ,एडवोकेट अनुराग राजपूत अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद ( नेशनल कोर कमेटी मेम्बर )जितेन्द्र राजपूतजिला मंत्री- भाजपा युवा मोर्चा हरदोई भी मौजूद रहे।