हरदोई के ब्लॉक भरावन सभागार में प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के 145 शिक्षकों को 286 टैबलेट मुख्य अतिथियों ने वितरित किए। कंपोजिट विद्यालय राममदारपुर के बच्चों ने निपुण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें शिक्षा का महत्त्व बताया।
इस अवसर पर बीडीओ रीता सिंह ने कहा बच्चे भविष्य के निर्माता हैं इन्हें सक्षम बनाने में शिक्षक कोताही बिलकुल न बरतें। बीइओ डीएल राना ने कहा टैबलेट शिक्षक उपस्थिति के साथ ही बच्चों के पढ़ाने में भी उपयोग करें क्योंकि जब बच्चे तस्वीर सामने देखते हैं तो हुबहू दिमाग में वह बस जाता है। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बाजपेई , ब्लॉक प्रमुख विनोद तोमर,प्रधान पुत्र सरोज अर्कवंशी,राम किशोर ने 145 शिक्षकों को 286 टैबलेट वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान करीब शिक्षकों को कुर्सी नही मिली जिसके कारण वह बरामदे में खड़े होकर टैबलेट पाने की बारी का इंतजार करते रहे।