हरदोई में एक बार फिर ग्रामीण सहारा की खबर का बड़ा कर देखने को मिला है।ग्रामीण सहारा ने हूटर बाज दरोगा की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकार शाहाबाद द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। क्षेत्राधिकार शाहाबाद के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद द्वारा उप निरीक्षक अंगद सिंह की वैगनआर कार में लगा हूटर उतरवा दिया गया साथ ही शीशे पर लगी काली फिल्म को भी निकाल कर वाहन का चालान किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शाहबाद द्वारा उप निरीक्षक अंगद सिंह की वैगनआर कार का मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ₹2500 का चालान किया गया है। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने हरदोई का पदभार ग्रहण करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को यातायात के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन हरदोई के कुछ पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक के नियमों के अवहेलना कर रहे हैं।
हूटर बजाते निकलते थे उपनिरीक्षक
ग्रामीण सहारा ने शाहाबाद ने जमा मस्जिद चौकी इंचार्ज अंगद सिंह की वैगनआर कार यूपी 78 ईडी 1233 में हूटर लगे होने व वाहन में काली फिल्म लगे होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।ग्रामीण सहारा ने बताया था कि किस तरह से उप निरीक्षक चौकी से जब अपने वाहन से निकलते हैं तब से हूटर बजना शुरू होता है और जहां तक जाते हैं वहां तक हूटर बजता हुआ जाता है। निजी वाहन में हूटर को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा द्वारा आदेश दिए गए थे के किसी भी वहां में हूटर लाल नीली बत्ती का प्रयोग नहीं होगा लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेशों और मुख्यमंत्री के निर्देशों का उप निरीक्षक अंगद सिंह पालन नहीं कर रहे थे।