हरदोई।विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के निर्देशन में सवायजपुर भाजपा मंडल टीम कल अनंगपुर से पाली तक तिरंगा यात्रा निकालेगी जिसमे धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाए जाने को लेकर भाजपा मंडल सवायजपुर कल 12 अगस्त को विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के निर्देशन में 154 सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में अनंगपुर से पाली तक एक विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रता का जश्न मनाएगी।तिरंगा यात्रा में धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे तथा मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह,मंडल उपाध्यक्ष अवनीश द्विवेदी,मंडल प्रभारी अखिलेश अग्निहोत्री के अलावा तमाम अन्य कार्यकर्ता इस यात्रा में भाग लेंगे यह जानकारी भाजपा मंडल नेता अंकित मिश्र ने दी है।