गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने तहरीर दी
शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद के बेझा चौराहे के निकट एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत होने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है। नगर के मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी छोटे भईया का विवाह दस साल पहले लखीमपुर के थाना पसगवां में बद्री प्रसाद कश्यप की पुत्री हंसमुखी के साथ हुआ था। उसके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटा बच्चा अभी एक वर्ष पूर्ण होने वाला है। उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती थी।उसके पेट में दर्द और बुखार होने पर 9 मई को कस्बे के बेझा चौराहे के निकट डाक्टर अमरीश कुमार राठौर के श्याम हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर ले गया। जहां डाक्टर ने जांच कर गर्भ खराब होने की जानकारी दी, और उसका गर्भपात कर दिया। सफाई करने के बाद महिला को दवा देकर छुट्टी कर दी। तीसरे दिन फिर चेकप के लिए गया। डाक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया। शुक्रवार की रात उसकी पत्नी के पैर में सूजन और पेट में दर्द शुरू हो गया। वह परिजनों के साथ उसे हॉस्पिटल ले जा रहा था कि बेझा चौराहे के निकट उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई। घटना की लिखित सूचना पुलिस को देकर पोस्टमार्टम की मांग की गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
क्या बोले नोडल अधिकारी?
इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक और नोडल अधिकारी प्रवीण दीक्षित का कहना है कि श्याम हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर रजिस्टर्ड हॉस्पिटल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकता है कि महिला की मौत किस वजह से हुई है।