शाहाबाद हरदोई। 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिवस पूर्व एकादशी के शुभ अवसर पर चम्पत राय महामंत्री श्रीराम तीर्थ ट्रष्ट अयोध्या के निर्देशन तथा अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर योगी प्रबोधानंद गिरि जी के सानिध्य में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय कारसेवक पुरम् अयोध्या में धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश तिवारी को कात्यायनी शक्तिपीठ शाहाबाद जनपद हरदोई के समस्त सेवादार एवं भक्त बंधुओं द्वारा लिखित 11 करोड़ श्रीराम नाम लेखन की पत्रिकाएँ श्रीराम लला के चरणों में समर्पित सौंपी गई। मां कात्यायनी शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि जी महाराज के साथ राष्ट्रीय हिंदू सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरी महाराज सहित बड़ी संख्या में साधु,सन्त-वृन्द उपस्थित रहे।