हरदोई। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम के जिला संयोजक आशीष माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्री राम जन्मभूमि पर बने रहे भव्य राम मंदिर के नूतन गर्भ ग्रह में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
रामलला अपने नूतन गर्भग्रह में उस दिन विराजमान होंगे उसी संदर्भ में संपूर्ण हिंदू समाज को निमंत्रण हेतु 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विश्व हिंदू परिषद व समस्त संघ विचार परिवार के कार्यकर्ता हरदोई जनपद के प्रत्येक गांव के हर घर में रामलला का निमंत्रण पहुंचाएंगे। निमंत्रण में पीले अक्षत ,पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र सभी घरों में दिया जाएगा। साथ ही निवेदन किया जाएगा की 22 जनवरी को सभी अपने घरों में गली मोहल्ले में स्थित मंदिर आदि में भजन कीर्तन ,संकीर्तन , व जिस समय रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में जब अयोध्या में आरती हो ठीक उसी समय आरती अपने घरों व गली मोहल्ले के मंदिरों में करें, शाम को सभी घरों में दीपक जलाएं दिवाली जैसा वातावरण बने और 22 जनवरी के बाद सभी रामलाल के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे।