शाहाबाद हरदोई। होली महोत्सव समिति द्वारा एक विशाल होली जुलूस निकाला गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई इस होली शोभायात्रा में तमाम साधु संत एवं मनोरम झांकियां का प्रदर्शन किया गया। होली महोत्सव समिति द्वारा होली जुलूस शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के समक्ष किया गया। होली जुलूस शोभा यात्रा में सबसे आगे डीजे पर थिरकते हुए युवा एक दूसरे पर अबीर-गुलाल फेंक कर मस्ती में झूम रहे थे । इसके ठीक पीछे तमाम साधु संत बग्घी पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। यह शोभायात्रा पालिका से स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, घास मंडी, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक होते हुए सरदारगंज पहुंची जहां पर होली शोभायात्रा का समापन किया गया। होली शोभायात्रा में जय नाथ तिवारी, शिवकुमार गुप्ता उर्फ शिब्बू, बसंत गुप्ता, राम जी शर्मा, रचित गुप्ता, अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल फोर्स बल के साथ होली शोभायात्रा में लगातार बने रहे।
होली महोत्सव समिति की शोभायात्रा निकाली गई
