हरदोई के सण्डीला कस्बे के लखनऊ रोड़ स्थित अनवरी हॉस्पिटल के बाहर सामने से महफूज आलम निवासी गंज जलालाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव की बाइक चोरी हो गयी।बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे में बाइक ले जाते दिख रहे है।
पुलिस को दी गयी तहरीर में महफूज आलम ने बताया कि वह अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने सण्डीला कस्बे के लखनऊ रोड़ स्थित अनवरी हॉस्पिटल में आया था।बाहर सामने बाइक खड़ी करके वह अल्ट्रासाउंड कराने चला गया।जब वापस आया तो बाइक गायब मिली।उसने सीसीटीवी खंगाले तो सीसीटीवी फुटेज में दो चोर बाइक ले जाते दिखे है।पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज बाइक बरामद करने की मांग सण्डीला पुलिस से की है।