सीएचसी शाहबाद पर हेल्थ एटीएम स्थापित
शाहाबाद हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पर गुरुवार को एटीएम की स्थापना कर दी गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण दीक्षित के अनुसार गुरुवार को देर शाम नोडल अधिकारी की उपस्थिति में शाहाबाद सीएचसी पर हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गई है। यह हेल्थ एटीएम विधायक निधि से क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की निधि से निर्गत धनराशि से लगाया गया है। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने अपनी विधायक निधि से सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया था।