Graminsaharalive

Top News

हिस्ट्रीशीटर पुत्र ने ईट से पिता पर किया वार, इलाज के दौरान हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

हिस्ट्रीशीटर पुत्र ने ईट से पिता पर किया वार, इलाज के दौरान हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

हरदोई में कलयुगी हिस्ट्रीशीटर पुत्र ने अपने पिता की बीती रात सर पर ईट मार मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।पुलिस द्वारा बृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। हिस्ट्रीशीटर पुत्र घटना के बाद से फरार है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि नशे में धुत होकर हिस्ट्रीशीटर ने इस घटना को अंजाम दिया है। देर रात को इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। पुलिस के आल्हा अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भट्टपूर्वा का है जहां हिस्ट्रीशीटर ने अपने पिता सुनील गुप्ता को ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया पुत्र द्वारा अपने पिता पर किए गए हमले से घायल होने के बाद परिजनों ने सुनील गुप्ता को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा मृतक सुनील गुप्ता की पत्नी किरण गुप्ता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर में पुत्र कुलदीप उर्फ कुल्ली के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शराब के नशे में पहुंचे कुलदीप ने अपने पिता के साथ पहले वाद विवाद किया जिसके बाद वाद विवाद बड़ा और उसके द्वारा ईट से अपने पिता के सर पर वार कर दिया। घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे कुलदीप के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है मामले में जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!