शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को एक बार फिर से बुलाकर कोतवाली में अपराधों से दूर रहने की नसीहत दी गई। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने नसीहत देते हुए सभी को कड़ी चेतावनी भी दी और बताया अपराधों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शाहाबाद कोतवाली के रजिस्टरों में 129 हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पुलिस अक्सर हिस्ट्रीटरों को कोतवाली बुलाकर अपराध से दूरी बनाए रखने की नसीहत देती रही है। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने सोमवार को हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली में बुलाकर अपराधों में संलिप्त न होने की हिदायत दी। 129 हिस्ट्रीशीटरों में से 60 हिस्ट्रीशीटर कोतवाली पहुंचे। हिस्ट्रीशीटरों के गले में उनका नाम, पता और हिस्ट्रीशीट नंबर लिखा हुआ था। सभी ने अपराधों से दूर रहने की शपथ ली। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने कहा अपराधों से दूर रहकर सभी लोग अच्छा सा जीवन जीए और अपने परिवार का ख्याल रखें। मेहनत से पैसा कमाए। उन्होंने कहा आपका अच्छा जीवन आचरण देखकर अपराध के दलदल में पहुंचे अन्य लोग भी अपराध से दूरी बनाने का संकल्प लेंगे। इसलिए आप सभी को कोतवाली बुलाकर अपराधों से दूर रहने की नसीहत दी जा रही है, साथ ही प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने चेतावनी भी दी और बताया अगर कोई भी अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं समाज में कोई भी व्यक्ति अपराध करके खौफ पैदा न कर सके। पुलिस सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।