शाहाबाद हरदोई। कोतवाली परिसर में नवागत कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उन्हें अपराध न करने की हिदायत दी। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई अगर किसी ने भी पुनः अपराध करने का प्रयास किया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। सभी हिस्ट्री शीटरों ने अपराध न करने की कसम भी खाई। शाहाबाद कोतवाली में 200 हिस्ट्री शीटर हैं। नवागत कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने सबसे पहले हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया। शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर कोतवाल निर्भय सिंह ने अपराध न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी हिस्ट्रीशीटर पुनः अपराध करने की कोशिश न करें। समाज में अपनी छवि बनाएं, और आमजन के करीब जाकर अपनी धूमिल हो चुकी छवि को साफ करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा अगर किसी ने भी पुनः अपराध करने का प्रयास किया तो वह सजा भुगतने के लिए भी तैयार है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा अगर किसी भी व्यक्ति को गांव का कोई दबंग नेता परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। बेवजह परेशान करने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। लेकिन खुद झगड़े से बचने का प्रयास करें। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने हाजिरी लगाने पहुंचे 32 हिस्ट्री शीटरों को अपराध न करने की शपथ भी दिलाई।