पाली। सहजनपुर के मनकामेश्वर मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर सोमवार को हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
नैमिष से पधारे आचार्य श्याम मोहन शुक्ला ने विधि विधान से हवन-पूजन कराया। इस दौरान आचार्य ने कहा हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ करने से आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते है। जिसके बाद कन्या भोज के उपरांत भंडारा चला। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद चखा। भंडारा देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर परीक्षित विमल किशोर वाजपेयी, आशीष वाजपेयी, संजीव, आकाश, जीतू, प्रदीप, आनंद, आदि मौजूद रहे।