हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे सहित क्षेत्र में नवरात्रि उत्सव के अंतिम दिवस घरों और मंदिरों में मां सिद्धिदात्रि का पूजन अर्चन कर नवमी हवन किया गया। भक्तों ने कन्या पूजन कर मां से मनोकामना पूर्ण करने की अरदास लगाई। 15 अक्तूबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिवस पर घरों और मंदिरों सहित नवदुर्गा पंडालों में मां सिद्धिरात्रि देवी का पूजन अर्चन किया गया।नवमी हवन भी घरों और मंदिरों में भक्तों द्वारा किया गया। हवन के पश्चात कन्या पूजन कर मां से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की अरदास लगाई गई। सुबह से कन्याओं की लंबी कतारें देखी गईं। सिर पर जय माता दी की चुनरी बांधे, हाथ में कन्या भोज की थाली लिए छोटी छोटी कन्याएं लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं घरों में भी मातृशक्तियों को कन्याओं को जिमाने के लिए व्याकुलता देखी गई।मंदिरों में भी भक्तों ने मां को दही जलेबी और फलों का भोग लगाकर कन्याओं को भोज करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। दिलेरगंज में श्री नव दुर्गा पूजन पंडाल में भी प्रखंड विद्वानों ने मां सिद्धिरात्री का पूजन कर विधिवत हवन किया।कन्या भोज के पश्चात हुए भंडारे में भक्तों ने प्रसाद पाया दोपहर को शुरू हुए भंडारे में प्रसाद पाने वाले भक्तों की लाइन देर शाम तक देखी गई।
मंगलवार को गाजे बाजे के साथ निकलेगी विसर्जन
यात्रा
श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल में विराजी मां ज्वाला जी की ज्योति और मातारानी की विदाई आज विशाल शोभा यात्रा निकाल कर पिपरिया घाट पर विसर्जित की जाएगी।क्षआयोजक मंडल ने बताया हर वर्ष की भांति मां की ज्योति की शोभा यात्रा विभिन्न मनमोहक झांकियों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई पिपरिया घाट पर पहुंचेगी।जहां अगले वर्ष फिर मां के विराजने की विनती के साथ ज्योति को वर्ष भर के लिए विदा कर दिया जायेगा।