Graminsaharalive

Top News

हर गरीब को विकसित करना मोदी की गारंटी – जेपीएस

हर गरीब को विकसित करना मोदी की गारंटी – जेपीएस

बावन (हरदोई)मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बावन ब्लॉक के सदई बेहटा गांव में हुआ।इस दौरान प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने क्षेत्रीय लोगों से संवाद किया।

अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा की पूर्व की सरकारों में आम भारतीयों का पैसा बिचौलिए खा लिया करते थे लेकिन वर्तमान मोदी सरकार अगर ₹100 भेजती है। पूरा का पूरा पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाता है।बिचौलियों की व्यवस्था इस सरकार ने समाप्त कर दी ।कॉंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि हम दिल्ली से ₹100 भेजते हैं तो गाँव के गरीब तक पहुंचते पहुंचते वह ₹15 रह जाता है,₹85बिचौलिया खा जाते हैं। उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि पहले माताएं भोजन बनाने में बहुत परेशानियों का सामना करती थीं।लेकिन अब उज्ज्वला योजना के कारण माताएं बहने गैस पर खाना पकाती हैं।

सबसे खुशी की बात है की उज्जवला योजना में पूरे प्रदेश में हरदोई जिला प्रथम स्थान पर है। मोदी जी का सपना है सन 2024 तक सभी गरीबों के पक्के मकान बन जाये।आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए कहा कि  लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है ।पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह नेता पुत्रों को ना गरीबों की चिंता है और ना ही गरीबी की जानकारी है।लेकिन जो गरीबी में पले है ।मेहनत की धूप में तपकर यहां तक पहुंचे हैं उन्हें गरीबों का दर्द बखूबी पता है। इसलिए गरीबों के प्रति यह सरकार बेहद संवेदनशील है।प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी जी का डंका बज रहा है ।मोदी जी का सपना है कि सन 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।चाहे देश की सीमाएं हो या देश का आंतरिक हिस्सा सभी को सुरक्षा मिलेगी यह मोदी सरकार की गारंटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि अब बहनों से छेड़छाड़ करने वालों को न जेल होगी ना ही बेल होगी बल्कि सीधे यमराज से मुलाकात होगी। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं महिलाएं ट्रेन, रोडवेज बस चला रहीं हैं,फाइटर जेट्स उड़ा रही हैं।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री का अपने क्षेत्र में स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपना परिवार बताया ।अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करना सरकार की जिम्मेदारी है। गरीब लोगों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है ।गरीब से गरीब आदमी जब विकसित होगा तो यह राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनेगा।अगर मोदी की गारंटी गरीब को विकसित बनाने की है तो गरीब की भी यह गारंटी होनी चाहिए की 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार को मौका देकर विकास के इस पहिये को गति दें।

प्रभारी मंत्री और आबकारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक,प्रमाण पत्र आदि वितरित किये।इस दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह ,पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी, सीडीओ सौम्या गुरु रानी, सीएमओ डॉक्टर रोहतास कुमार, बीडियो डॉ रामप्रकाश , डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह,जिला प्रभारी शंकरलाल लोधी, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन व कार्यक्रम संयोजक आशीष सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!